Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. नई Ducati Ultistrada V4 Rally की बुकिंग शुरू हुई, जानें कीमत और लॉन्च के बारे में

नई Ducati Ultistrada V4 Rally की बुकिंग शुरू हुई, जानें कीमत और लॉन्च के बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

New Ducati Ultistrada V4 Rally :  युवा दिलों की धड़कन Ducati बहुत जल्द अपनी बाइक नई Ultistrada V4 Rally का अपडेटेड मॉडल ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है। इस बाइक की कीमत 29.72 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक 1 लाख रुपये देकर इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

लुक की बात करें तो नई Ducati Ultistrada V4 Rally में पुराने डिजाइन बरकरार रखा गया है। इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक, डबल LED हेडलाइट्स, एक विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, इंजन गार्ड, स्प्लिट-टाइप सीटें और एक पतली LED टेललैंप है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के मेटल अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Advertisement