Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। खासतौर पर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की। फिल्म में रणबीर का उनके पिता के लिए प्यार दर्शकों के दिलों को छू रहा है। वहीं बेजुबान होकर भी बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग की दहाड़ लोगों के कानों में गूंज रही है। फिल्म की कमाई ने मेकर्स और स्टार्स को काफी खुश कर दिया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
एनिमल (Animal) की रिलीज का आज 11वां दिन हैं और कमाई के मामले में ये फिल्म बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात देती हुई नजर आ रही है। फिल्म ने पहले ही दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। ऐसे में फिल्म के 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और गदर 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
पठान और जवान को दी मात
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म ने अपने 10वें दिन भारत में 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो दूसरे रविवार की कमाई ‘जवान’ (36.85 करोड़ रुपये), ‘पठान’ (28.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा है। यानी 10वें दिन की कमाई के मामले में एनिमल (Animal) ने शाहरुख खान की पठान और जवान को मात दे दी है। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ने दसवें दिन महज 6.5 करोड़ का कारोबार किया था।
इसी के साथ रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की फिल्म का घरेलू कलेक्शन अब तक 432.27 करोड़ रुपये हो चुका है। माना ये भी जा रहा है कि एनिमल (Animal) ने गदर 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रुपये को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल का अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) 697 करोड़ रुपये हो गया है। जिस रफ्तार से एनिमल (Animal) हर दिन कमाई कर रही है ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के आगे टिक पाना सभी के लिए मुश्किल होगा।