Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. कुछ इस तरह बनाएं ब्रेड चीज बॉल्स, बच्चों से लेकर बड़ो तक आता है पसंद

कुछ इस तरह बनाएं ब्रेड चीज बॉल्स, बच्चों से लेकर बड़ो तक आता है पसंद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज कल के बच्चे खाना से ज्यादा फास्ट फूड का सेवन करते हैं। आज हम आप को बताएंगे स्नेकस के तौर पर ब्रेड चीज बॉल्स बनाने का तरीका। जो सभी को काफी पसंद आता है।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

सामग्री

बटर – 3

ब्रेड

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

कप कॉर्न – 2 चम्मच

चीज – 2 चम्मच

हरा धनिया – 1 कप

नमक – स्वादअनुसार

काली मिर्च – 1/2 चम्मच

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

प्याज – 2 (बारीक कटे हुए)

तेल – जरुरतअनुसार

बनाने की विधि

एक पैन लें और उसमें बटर पिघला लें। फिर ब्रेड में लगा दें इसके बाद ब्रेड को अच्छे से मैस क दें। फिर उसमें कॉर्न, चीज, हरा धनिया, प्याज, नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। सारे समाग्री को एक बॉउल में निकाल लें फिर उसमें मैदा,नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसके बाद चीज बॉल्स को घोल में मिलाकर ब्रेड के चुरे में लपेटें और फ्रिज में रख दें। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और ब्राउन होने तक बॉल्स को उसमें तल लें। आपके ब्रेड चीज बॉल्स बनकर तैयार हैं। हरी चटनी या फिर शेजवान सॉस के साथ सर्व करें।

Advertisement