Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-CBI रेड के बाद LG से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

Breaking-CBI रेड के बाद LG से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार के लेफ्टिनेंट गर्वनर वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) से मिलने पहुंचे है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में  उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 स्थानों पर बीते 19 अगस्त को छापेमारी की थी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया है। सिसोदिया ने खुद भी कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

बता दें कि आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर उपराज्यपाल से तनातनी के बीच केजरीवाल के उनसे मिलने पहुंचना काफी अहम है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपमुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के बाद पहली बार दोनों आमने-सामने होंगे। हर शुक्रवार को मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल की रूटीन बैठक तय होती है। लेकिन मनीष सिसोदिया के घर रेड के बाद पहली बार दोनों की मुलाकात आज हो रही है।

Advertisement