Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BREAKING: पाकिस्तान जाने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे पहुंचे BCCI के अधिकारी, मुंबई आतंकी हमले के बाद पहला दौरा

BREAKING: पाकिस्तान जाने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे पहुंचे BCCI के अधिकारी, मुंबई आतंकी हमले के बाद पहला दौरा

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI officials Visit Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने के बाद  कोलंबो में लगातार भारी बारिश की वजह से सुपर-4 के मुकाबले भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह से टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों को पाकिस्तान शिफ्ट करने का सुझाव दिया है। इसी बीच बीसीसीआई के अधिकारी पाकिस्तान दौरे जाने के लिए सोमवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने के लिए सोमवार (4 सितंबर) को पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे। दरअसल, बीसीसीआई को आमंत्रित किया और अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में, और यही कारण है कि शुक्ला और बिन्नी पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद पहली बार बीसीसीआई का कोई अधिकारी पाकिस्तान का दौरा करेगा।

इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice President Rajeev Shukla) ने कहा, “यह दो दिवसीय दौरा पूरी तरह से क्रिकेट के नजरिए से है, कोई राजनीतिक बात नहीं…।” वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “मैं अपनी यात्रा का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हम श्रीलंका में मैच देखने के लिए कोलंबो गए हैं”।

 

पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष
Advertisement