बिहार से बड़ी खबर आ रही है। यहां मंगलवार को अररिया में 12 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ पुल उद्धघाटन से पहले ही गिर गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पड़रिया पुल का निर्माण किया गया था।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
बिहार के अररिया में नदी के ऊपर बना पुल उदघाटन से पहले ही गिर गया !! pic.twitter.com/yi21P9OICF
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 18, 2024
मंगलवार को पुल के तीन पिलर बकरा नदी में धंस गए और पुल भर भरा कर गिर गया। पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग औऱ प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।