नई दिल्ली: देश में मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दिया है। मंकीपॉक्स का पहला केस साउथ में पाया गया था। लेकिन वहीं राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक केस देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक बीमार शख्स को भर्ती कराया गया है। जिसकी उम्र 31 साल है और इसकी विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। बुखार और शरीर में छाले दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
जिसको लेकर सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। मंकीपॉक्स का केस बताना लोगों में दहशत का माहौल साबित हो सकता है।
बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस दुनिया के 70 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस के इतने तेज प्रसार को एक ‘असाधारण’ हालात करार देते हुए शनिवार को इसे लेकर वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया है।