नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की कैबिनेट से बुधवार को अचानक मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में ईडी (ED) ने उनके यहां छापा मारा था। इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) ने कहा कि भ्रष्टाचार मामले में वह पार्टी की नीति से सहमत नहीं हैं। मैं किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं। मुझे किसी पार्टी का आफर भी नहीं मिला है।
पढ़ें :- Breaking News-प्रतियोगी छात्रों की मांग के आगे झुका UPPSC, 'वन शिफ्ट वन डे' पर लगी मुहर
केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा…. #AamAadmiParty #RajKumarAnand#ArvindKejriwal pic.twitter.com/YGzJEBl0b7
— Kamal nayan (@kamal002nayan) April 10, 2024
बतातें चलें कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा। केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है? वो दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत थे।
पढ़ें :- ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला
बता दें कि राजकुमार आनंद भी लंबे वक्त से प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर रहे हैं। ईडी ने आनंद से जुड़े ठिकानों पर नवंबर 2023 में छापेमारी भी की थी। उन्होंने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी छोड़ने से पहले कहा कि आज बहुत व्यथित हूं। राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगाया और कहा कि मैं इस पार्टी, इस सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।