Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी तकनीकी जानकारी , फैसला आने तक ASI के सर्वे पर रोक

Breaking- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी तकनीकी जानकारी , फैसला आने तक ASI के सर्वे पर रोक

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर के सर्वे के मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आज की सुनवाई के बाद कहा कि उन्हें कुछ तकनीकी जानकारी चाहिए। फैसला आने तक भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI Survey) कोई सर्वे नहीं करेगा। सुनवाई कल फिर जारी रहेगी।

पढ़ें :- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज व दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला, देखें लिस्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। एएसआई की तरफ से कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर एएसआई ने तकनीक बताने की कोशिश की। चीफ जस्टिस ने हिंदू पक्ष से वकील से सवाल किया कि क्या आप वाराणसी जिला अदालत के 21 जुलाई के आदेश से संतुष्ट हैं? इस पर वकील विष्णु जैन ने सहमति जताई। चीफ जस्टिस ने एएसआई के एक्सपर्ट को डायस पर बुलाया और रडार इमेजिन मैथड के बारे में जानकारी मांगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई को देखते हुए वाराणसी में पुलिस अलर्ट है। ज्ञानवापी परिसर परिक्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद है। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है। भ्रामक पोस्ट और फोटो व वीडियो को साझा नहीं करने की अपील की जा रही है। डीसीपी काशी जोन में प्रबुद्ध जनों से संवाद कायम किया जा रहा है। पुलिस की ओर से सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर गश्त किया। सभी डीसीपी और एसीपी समेत थानेदारों को अलर्ट किया गया है।

Advertisement