Bride Groom Dance Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह (Indian Wedding) से जुड़े वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। खासकर, दूल्हा और दुल्हन से जुड़े कंटेंट सोशल मीडिया यूजर्स बड़े ही चाव से देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि जब भी ऐसा कोई कंटेंट इंटरनेट पर अपलोड होता है, वह फौरन वायरल भी हो जाता है. इनमें जहां कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है, तो कभी दुल्हन की एंट्री (Dulhan Entry) देखने को मिलती है।
पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
फिलहाल, इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अपनी धमाकेदार डांस के साथ एंट्री लेकर दूल्हे राजा को चौंका देती है। इस वीडियो के आखिर में एक बेहद क्यूट-सा ट्विस्ट है, जो देखने लायक है, वीडियो क्लिप में दिख रही दुल्हन की पहचान सबा कपूर के रूप में हुई है, जो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबा कपूर और उनकी फैमिली बॉलीवुड फिल्म के गानों पर जमकर झूमते हुए दिखाई दे रही है।
दुल्हन जैसे ही ग्रैंड एंट्री लेती है, उसके साथ-साथ हर कोई अपनी धुन में डांस करने लग जाता है, इस दौरान सबा की बहनें डांस में उसा साथ देती हैं। ग्रे और सिल्वर कलर के लहंगे में सबा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। डांस के बाद वीडियो के आखिर में एक बेहद क्यूट सा ट्विस्ट है। उसे हम बताएंगे नहीं। आप खुद ही इस वीडियो में देख लीजिए।
दुल्हन के इस बेहद क्यूट से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ysdcweddingchoreography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘दुल्हन की सरप्राइज एंट्री।’ इसके साथ ही लिखा है सुपर स्पेशल मोमेंट देखने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी एन्जॉय कर रहे हैं।