Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जल निगम के अधीक्षण अभियंता की कार से अटैची चोरी, पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

जल निगम के अधीक्षण अभियंता की कार से अटैची चोरी, पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में जल निगम के अधीक्षण अभियंता की कार में रखी अटैची चोरी हो गयी। काफी खोजबीन के बाद अभियंता को अटैची नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी पर ही चोरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पढ़ें :- टी20​ विश्व कप चैंपियन बनने के बाद सीएम योगी से मिले कुलदीप यादव

अटैची में जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान रखे थे। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशियाना इलाके में रायबरेली रोड स्थित ओमेक्स सिटी निवासी विशेश्वर प्रसाद जल निगम बस्ती में अधीक्षण अभियंता हैं। बताया जा रहा है कि वह पत्नी सोनी उर्फ बसंती व बच्चे के साथ राजधानी में रहते हैं।

सात अप्रैल को वह घर पहुंचे और गाड़ी में रखे कागजात, चेक बुक, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रूबी जड़ी अंगूठी समेत लाइसेंसी रिवॉल्वर व पांच कारतूस अटैची में खकर गाड़ी लॉक कर घर के अंदर चले गए।

अगले दिन वह गाड़ी में देखा तो अटैची गायब थी। उनका आरोप है कि पत्नी से पूछने पर कोई खास जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने पत्नी पर आशंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

पढ़ें :- अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप में डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय ने तीन स्वर्ण व दो कांस्य पदक प्राप्त किया
Advertisement