Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बृजभूषण शरण सिंह ने एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया, बोले-यूपी पुलिस प्रमोशन और पैसे के लिए कर रही है एनकाउंटर

बृजभूषण शरण सिंह ने एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया, बोले-यूपी पुलिस प्रमोशन और पैसे के लिए कर रही है एनकाउंटर

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्डा। कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान यूपी एनकाउंटर पर अपना बयान दिया है। उन्होंने एनकाउंटर पर संदेह जताते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) की इसमें कोई गलती नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि पुलिस अपनी पदोन्नति के लिए एनकाउंटर कर रही है। उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं। अब कहीं माफिया बचे ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें शासन नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों की गलती है। हाल ही में सपा मुखिया की तरफ से आये बयान कि ‘जाति देखकर एनकाउंटर किया गया’ पर बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। इसे पुलिस भी ठीक नहीं कर सकती। वहीं बुलडोजर एक्शन पर बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि मै इस नीति के खिलाफ पहले से ही था। किसी का घर गिराना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

यूपी में इन दिनों सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के एनकाउंटर को लेकर जमकर सियासत हो रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मंगेश को उसकी जाति देखकर एनकाउंटर किया गया है। पूर्व सांसद ने इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जाति विशेष के एनकाउंटर वाले बयान पर जवाब दिया और इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश का आरोप सही नहीं एक जाति विशेष का एनकाउंटर नहीं, बल्कि ब्राह्मण, ठाकुर, भूमिहार सबके हो रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) की बुलडोजर नीति को भी ग़लत बताया और कहा कि में इसका विरोधी हूं। पहले भी था। आज भी हूं, बुल्डोज़र नीति से किसी का भला नहीं होता।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में हम हारे मुझे पहले से पता था यही रिजल्ट होगा। उन्होंने कहा कि मैं अगर मुंह खोल दूंगा तो तूफान खड़ा हो जायेगा। हमसे गलतियां हुई है उन्हीं गलतियों की वजह से हम हारे हैं। इस हार में अधिकारियों का भी हाथ रहा है। उनकी कोई जवाबदेही थोड़े ही है उनको क्या करना है पार्टी हारे, चाहें रहे या न रहे।

दरअसल समाजवादी पार्टी लगातार सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने न सिर्फ सरकार पर आरोपियों की जाति देखकर एनकाउंटर का आरोप लगाया बल्कि शुक्रवार शाम को मंगेश यादव (Mangesh Yadav)  के परिवार से बात भी की और भरोसा दिलाया कि वो उनके न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। सपा इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ गई है। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरम है।

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
Advertisement