Brij Bhushan Singh’s statement on Vinesh Phogat and Bajrang Punia: भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस के दामन थाम लिया। साथ ही कांग्रेस ने विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना से उम्मीदवार घोषित किया है। जिसको लेकर भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बृजभूषण ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कुश्ती में बहुत नाम कमाया है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों का नाम मिट जाएगा।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन पहलवानों (विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया) ने कुश्ती में बहुत नाम कमाया है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम मिट जाएगा। उन्होंने दावा कि विनेश और बजरंग को राजनीति की समझ नहीं है। बृजभूषण ने कहा, “ये लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सच ये है कि ये हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें, भाजपा का कोई भी उम्मीदवार इन्हें हरा देगा।”
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “अगर पार्टी (भाजपा) कहेगी तो वे भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मुझे उनके समुदाय के लोगों भी भरपूर समर्थन मिलेगा। लोकसभा चुनाव के समय हरियाणा के लोग कह रहे थे कि अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे तो हम आपको जिताएंगे। लेकिन मैंने मना कर दिया।”
अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण ने कहा, “हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेरे खिलाफ साजिश रची। अब मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा, “पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कई कांग्रेस नेता उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। एक के बाद एक कई पहलवानों को मोहरा बनाया गया।”