Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार

बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! भाजपा इन्हें बनाएगी अपना उम्मीदवार

By Abhimanyu 
Updated Date

Brij Bhushan Sharan Singh News : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को होना है, जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 3 मई है और 4 तारीख को सभी प्रत्याशियों के नाम की स्क्रूटनी की जाएगी। हालांकि, भाजपा ने अभी तक कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर भी पांचवें चरण में ही मतदान होना है। इसी बीच खबर आ रही है कि कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, कैसरगंज लोकसभा सीट से बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन महिला पहलवान के यौन शोषण मामले में घिरे बृजभूषण को लेकर भाजपा असमंजस की स्थिति में है। इसलिए पार्टी ने अभी तक कैसरगंज से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि भाजपा आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा के उम्मीदवार को लेकर फोन पर बात हुई है, बृजभूषण के छोटे बेटे करन भूषण सिंह को कैसरगंज से पार्टी लोकसभा का टिकट दे सकती है। बता दें कि बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक पहले ही भाजपा से विधायक हैं।

Advertisement