Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा से बृजेश मणि और सोनौली से कामना त्रिपाठी अध्यक्ष पद के लिए किए नामांकन

नौतनवा से बृजेश मणि और सोनौली से कामना त्रिपाठी अध्यक्ष पद के लिए किए नामांकन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार मणि समर्थक बृजेश मणि त्रिपाठी आज शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा तहसील परिसर में अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र पूर्व विधायक अमनमणि के समर्थकों के साथ दाखिल किया।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इसी क्रम में सोनौली नगर पंचायत से कामना त्रिपाठी भी आज अध्यक्ष पद के लिए र्निदल उम्मीदवार के रुप मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

बृजेश मणि पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान किए। जबकि सोनौली से कामना त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से नामांकन स्थल पहुंचे और मणि समर्थकों ने उनका भी नामांकन पत्र दाखिल कराया।

तहसील परिसर में पहुंचे वरिष्ठ नेता डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी ने दोनों प्रत्याशियों को बधाई आशीर्वाद प्रदान किया।

नामांकन पत्र दाखिल कराते समय नौतनवा से मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रह्लाद प्रसाद, अनिल दुबे, धनंजय पांडे, प्रेम मद्धेशिया, रितेश पांडे, धर्मात्मा जायसवाल,छोटू,अमित यादव सुरेंद्र जायसवाल, मनीष बेरीवाला, मुक्ति नाथ त्रिपाठी, मुन्नू पाठक वरिष्ठ पत्रकार,अजय दुबे दिनेश मणि त्रिपाठी, संजय पाठक मनीष शुक्ला विजय उपाध्याय,राहुल तिवारी अनिल मद्धेशिया,उमेश मणि त्रिपाठी,मनीष शुक्ला मौजूद रहे।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement