united kingdom king charles iii : ब्रिटेन के किंग चार्ल्स iii को कैंसर है। बकिंघम पैलेस ने इस बात की पुष्टि की है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रोस्टेट सर्जरी कराई थी। कैंसर की पुष्टि होने के बाद उनके सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। बाइडेन और सुनक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।किंग चार्ल्स III को कौन सा कैंसर है, बयान में इसका खुलासा नहीं किया गया है। बकिंघम पैलेस ने कहा कि सोमवार से उनका रेगुलर ट्रीटमेंट शुरू किया गया। बकिंघम पैलेस का कहना है कि किंग चार्ल्स III अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. वो जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए पब्लिक लाइफ में लौटने को उत्सुक हैं
पढ़ें :- UK Election Results 2024 : लेबर पार्टी 'अबकी बार 400 पार', कीर स्टार्मर होंगे ब्रिटेन नए पीएम
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की उम्र 75 साल है। पिछले महीने प्रोस्टेट बढ़ने के चलते वे अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि राजमहल ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि उनको प्रोस्टेट कैंसर है। इसके बाद अब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “किंग चार्ल्स के जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापसी करेंगे।”