Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. साले ने बहन के साथ मिलकर जीजा को टेम्पो में बांधकर घसीटा

साले ने बहन के साथ मिलकर जीजा को टेम्पो में बांधकर घसीटा

By शिव मौर्या 
Updated Date

सूरत। गुजरात के सूरत जिले के पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक साले ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने ही जीजा को टेंपो के पीछे बांधकर करीब आधे किलोमीटर तक घसीटा। ये कृत्य समाज से खत्म होती मानवता के ताजा उदाहरणों में से एक है। स्थानीय लोगों ने पति को टेम्पो  से मुक्त किया और दोनों आरोपियों की पिटाई करके उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

महिला के पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी महिला का नाम शीतल है और उसके पति का नाम बालकृष्ण है। शीतल ने पुलिस को बताया कि बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है। वह रोज घर शराब पीकर आता है और उसे छोटी-छोटी बातों पर मारता है। इससे तंग आकर महिला ने पति को सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए महिला ने शुक्रवार दोपहर अपने टेम्पो चालक भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा।

 

Advertisement