जयपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जयपुर में आरएसी के जवान ने घर में घुस कर अपने ही जीजा आरएएस अधिकारी को दौड़ा—दौड़ा कर गोलियों से भून दिया। हत्या के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं हत्यारोपी जवान ने फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सगाई होने के बाद आरोपी ने सात माह बाद सगाई तोड़ थी। सगाई टूटने के बाद भी युवती आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी। यह घटना जयपुर कमिश्नरेट के बगरू थाना क्षेत्र की है। वारदात बगरू टोल नाके के पास वाटिका इंफोसिटी में घटित हुई।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
दिल्ली में आरएसी में तैनात जवान अजय कटारिया की शादी करीब एक साल पहले उसके जीजा शंकर लाल ने अपने दोस्त की बहन के साथ तय करवाई थी। शंकर लाल आरएएस अधिकारी है। उन्होने अपने दोस्त की बहन रश्मि से अपने साले की शादी तय करवाई थी और दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन सगाई के सात महिने बाद अजय ने सगाई तोड़ दी थी। इसके बाद भी लड़की बार—बार अजय को फोन कर शादी करने का दबाव बनाती थी और न करने पर मुकदमा करने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर जवान कई दिनों से परेशान था। मंगलवार सुबह वह ओला से कार बुक कर सरकारी रायफल लेकर अपने जीजा के घर पहुंचा और जैसे ही सुबह टहल कर अधिकारी घर पहुंचे तो जवान ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने घर में दौड़ा— दौड़ा कर गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हत्या करने के बाद भी आरोपी मौके से भागा नहीं आराम से बंदूक लेकर फूलेरा थोने पहुंचा और आत्मसर्मण कर दिया।
ओला बुक कर अधिकारी के घर गया था आरोपी
तमाम सुरक्षा इंतजाम के बाद भी वाटिका इंफोसिटी में इतनी बड़ी घटना हो गई। इससे सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठने लगे। कॉलोनी वासियों में भय और डर का माहौल बना हुआ है। कॉलोनी में एंट्री गेट पर गार्ड तैनात है, इसके बाद एक टैक्सी में सवार होकर आए बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया।
सरकारी एसएलआर रायफल से की फायरिंंग
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी सरकारी एसएलआर गन को लोड करके आया था। घर में घुस गया और उसके बाद आपसी झगड़े के बाद आरएएस शंकर लाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। उसके बाद जिस टैक्सी को किराए पर लेकर आया था, उसके ड्राइवर को धमका कर उसी टैक्सी से फुलेरा भाग गया। वहां थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पिता ने हत्या की वजह बताया रंजिश
पुलिस इस मामले में सगाई संबंधों को लेकर हत्या होने की संभावना जता रही है। वहीं मृतक शंकर लाल के पिता और चाचा ने अन्य रंजिश के कारण हत्या करने की बात कही है। बगरू विधायक कैलाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस अधिकारी ने जल्द मामले का पर्दाफाश करने को कहा है। फिलहाल मृतक के पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, और आरोपी अजय कटारिया से थाने में पूछताछ की जा रही है कि किन कारणों से इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।