मैनपुरी। यूपी (UP) के मैनपुरी जिले (Mainpuri District) के कुरावली में एक महिला ने आरोप लगाया है कि आश्रम के महंत और उसके साथियों ने उसका बलात्कार (Rape) किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने कुरावली थाने (Kuravali Police Station) में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
पीड़िता का आरोप है कि महंत अजयदास महाराज (Mahant Ajaydas Maharaj) ने इलाज के बहाने उसे अपने आश्रम बुलाया। उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। इतना ही नहीं इस घिनौने काम का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद पीड़िता को धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो अश्लील वीडियो वायरल (Pornographic Video Viral) कर देंगे। इस वजह से पीड़िता दहशत में आ गई। पीड़िता के अनुसार, महंत के भाई आनन्द नन्दन महाराज ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत वापस लेने के लिए बनाया जा रहा है दबाव
पीड़िता ने बताया कि पुलिस से मामले की शिकायत करने के बाद आरोपियों ने उसके पति को भी धमका रहे हैं। शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद भी पीड़िता नहीं डरी, तो आरोपियों ने उसके बेटे को अगवा कर लिया।
महंत और उसके साथी पीड़िता के बेटे को कार में डालकर ले गए
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
आरोप लगाया कि महंत और उसके साथी पीड़िता के बेटे को कार में डालकर ले गए। आरोपियों ने उससे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए और कहा कि अगर उसने अपनी शिकायत वापस ले ली, तो उसे उसका बेटा वापस मिल जाएगा।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज कर लिया मामला
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं महंत की घिनौनी करतूत (Disgusting Act) को लेकर लोगों में आक्रोश है।