Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंद शहर बीजेपी जिलाध्‍यक्ष पर बीएसए ने लगाया धमकी देने का आरोप, डीएम को लिखा पत्र

बुलंद शहर बीजेपी जिलाध्‍यक्ष पर बीएसए ने लगाया धमकी देने का आरोप, डीएम को लिखा पत्र

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर । बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिलाध्यक्ष पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) घर पर जाकर धमकाने का आरोप लगा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने मामले को लेकर डीएम को लिखे पत्र में BJP जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाए हैं। शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बुलंदशहर जिलाध्‍यक्ष अनिल सिसौदिया (Bulandshahr District President Anil Sisodia) अपने करीब 10 समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे और अमर्यादित भाषा का इस्‍तेमाल कर धमकाया। शिकायत के अनुसार, बीजेपी जिलाध्‍यक्ष ने उनका फोन नहीं उठाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से नाराजगी जताई जब बीएसए ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होने के बारे में जानकारी दी, लेकिन इसके बावजूद वे धमकाते रहे। उन्‍होंने एक एडमीशन को लेकर दबाव बनाया।

पढ़ें :- जब आधी रात को पर्यटक बनकर ऑटो से निकलीं महिला एसीपी, रियलिटी चेक में आगरा पुलिस पास

घटना को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आवास का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बीजेपी जिलाध्‍यक्ष (BJP District President) को बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके निवास पर बात करते हुए देखा जा सकता है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सिसौदिया (BJP District President Sisodia) पर एक प्राइवेट एडमिशन मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पर दवाब बनाने का आरोप है।

Advertisement