BSP Candidates List : लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने मायावती का फोन उठाना बंद कर दिया था! बसपा सुप्रीमो का सपा से गठबंधन टूटने पर बड़ा खुलासा
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खाँ को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सम्भल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल को पार्टी ने टिकट दिया है।
बीएसपी ने गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खाँ उर्फ फूलबाबू और शाहजहाँपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।