नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश करते हुए देश में 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए एनजीओ, प्राइवेट स्कूलों और राज्यों के साथ मिलकर काम किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 758 एकलव्य स्कूल आदिवासी स्कूल खोले जाएंगे।
पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाई जाएगी। इससे 4 करोड़ से ज्यादा दलित छात्रों को लाभ होगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने लेह लद्दाख के छात्रों को भी बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जायेगा। इससे वहां के युवाओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा, ‘पिछले बजट में हायर एजुकेशन कमिशन का जिक्र किया गया था। इसका गठन जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। इसमें चार शाखाएं होंगी जो कि मानक व फंडिंग जैसे कार्य देखेगी। 9 शहरों में एक बड़ा ढांचा विकसित किया जाएगा।
इसके बीच तालमेल, आर्थिक स्वायत्ता बरकरार रखी जाएगी। वित्तमंत्री ने कहा कि कौशल विकास के डिप्लोमा धारकों को इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी। स्किल, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए यूएई व जापान से बातचीत चल रही है।’