Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बजट को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, मोदी सरकार के इस बजट में युवा, किसान, MSME के लिए कुछ नहीं है।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। बजट में युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनों को लेकर कई अहम एलान किए गए। हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
M0di G0vernment’s Zer0 Sum Budget!
Nothing for
– Salaried class
– Middle class
– The poor & deprived
– Youth
– Farmers
– MSMEs— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है: मायावती
संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? केन्द्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है। करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है। इसीलिए केन्द्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर।
1. संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? 1/2
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2022