नई दिल्ली : बजट सत्र (Budget Session) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को संसद भवन के हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित करने कहा कि बजट सत्र (Budget Session) से पहले मैं माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रणाम करता हूं। उन्होंने एक संस्कृत श्लोक भी पढ़ा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती है। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मैं मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर समुदाय पर विशेष कृपा हो।
पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी
पीएम मोदी (PM Modi) संसद के बजट सत्र से पहले कहा कि साथियों हमारे गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। देश की जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व दिया है। ये तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है ये बजट सत्र ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा। नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा। 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयास से इस संकल्प को परिपूर्ण करेंगे।
Speaking at the start of the Budget Session of Parliament. https://t.co/IC4Sk4Ppub
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
‘मिशन मोड में करेंगे काम’
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में, चाहे भौगोलिक रूप से हो या सामाजिक रूप से या आर्थिक रूप से मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं। इनोवेशन, इन्क्लूजन और इंवेस्टमेंट ये लगातार हमारे आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है। इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर सदन को चर्चा करनी होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने का काम करने वाला कानून बनेंगे। विशेषकर नारी शक्ति को गौरव को फिर से स्थापित करना, पंथ संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन मिले उसको भी समान अधिकार मिले उस दिशा में इस सत्र में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।’
उन्होंने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के जरिए देश विकास की गति का प्राप्त करेगा। राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर परफॉर्म करना होता है और जन भागीदारी से हम ट्रांसफॉर्म देख सकते हैं। हमारा युवा देश है, युवाशक्ति है और आज जो 20-25 साल के आयु के नौजवान हैं जब वो 45-50 साल के होंगे तब वो विकसित भारत का सबसे बड़े बेनिफिशयरी होने वाले होंगे, उम्र के उस पड़ाव पर होंगे नीति निर्धारण की स्थिति में होंगे कि वो गर्व के साथ आजादी के बाद जो शताब्दी शुरू होगी एक विकसित भारत के साथ आगे बढ़ेंगे।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा
बजट सत्र (Budget Session) से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज एक बात आपने जरूर नोट की होगी, शायद 2014 से लेकर अब तक शायद एक पहला संसद का सत्र है कि जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पहुंची है। 2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है। ये पहला सत्र मैं पिछले 10 साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी।