Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बजट सत्र: किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

बजट सत्र: किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, विपक्ष भी किसानों के समर्थन में है और सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहा है। वहीं, सरकार इन कानूनों को किसानों के हित में बता रही है। वहीं, अब किसानों के मुद्दे की गुंज मंगलवार को संसद में सुनवाई दी।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने नोटिस दिया था। हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर कल चर्चा होगी।

इसको लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया है। थोड़ी देर में विपक्ष वापस लौटा और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगा। इसके बाद दो बार राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया। फिर भी विपक्ष की नारेबाजी नहीं रुकी और तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12.30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष सदन से बाहर चला गया है।

 

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
Advertisement