Royal Enfield: बुलेट को शान की सवारी कहा जाता है। हर कोई शख्स इसे चलाने की इच्छा रखता है। सभी युवा इसको चलाना चाहता है| लेकिन महंगा होने के कारण हर कोई इसको ले नहीं पाता है|
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
लेकिन क्या आपको पता है Bullet 350cc की कीमत मात्र 18,700 रुपये थी। अगर यकीन नहीं होता तो यह बिल देखिए|
बुलेट का बिल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है बुलेट राइडर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक बाइक लवर्स के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है। बिल करीब 36 साल पुराना है।
इस बिल के अनुसार एक बुलेट 350 सीसी मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत उस समय 18800 रुपये थी। डिस्काउंट के बाद जो 18700 रुपये में बेची गई।