Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. मात्र 18700 में बिक रहा बुलेट देखें पूरी इंफॉर्मेशन

मात्र 18700 में बिक रहा बुलेट देखें पूरी इंफॉर्मेशन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Royal Enfield: बुलेट को शान की सवारी कहा जाता है। हर कोई शख्स इसे चलाने की इच्छा रखता है। सभी युवा इसको चलाना चाहता है| लेकिन महंगा होने के कारण हर कोई इसको ले नहीं पाता है|

पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत

लेकिन क्या आपको पता है Bullet 350cc की कीमत मात्र 18,700 रुपये थी। अगर यकीन नहीं होता तो यह बिल देखिए|

बुलेट का बिल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है बुलेट राइडर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक बाइक लवर्स के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है। बिल करीब 36 साल पुराना है।

इस बिल के अनुसार एक बुलेट 350 सीसी मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत उस समय 18800 रुपये थी। डिस्काउंट के बाद जो 18700 रुपये में बेची गई।

पढ़ें :- TVS Motosol Event : टीवीएस मोटोसोल इवेंट गोवा में आयोजित किया जाएगा, जानें तारीख
Advertisement