GDS Recruitment 2025: अगर आपने दसवीं पास किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार अवसर हो सकता है. क्योंकि, भारतीय डाक विभाग (India Post) ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से डाक विभाग 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आपने भी दसवीं पास किया है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
संस्था का नाम
भारतीय डाक विभाग (India Post)
पद नाम
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 21413 पदों के लिए युवाओं का चयन करेगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि सभी वर्ग की महिला और एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 फरवरी 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय डाक विभाग (India Post) की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर आवेदन को पूरा करें.