Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Indian Navy Jobs: इंडियन नेवी में ऑफिसर पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के तहत 2026 बैच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि चयनित उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपये प्रति माह की आकर्षक सैलरी मिलेगी।

कितने पदों पर निकली है भर्ती?

इस भर्ती के तहत कुल 270 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।

महत्वपूर्ण तारीखें

शैक्षणिक योग्यता

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.Tech, MBA, B.Sc, B.Com या MCA पास होना चाहिए।

आयुसीमा

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी: शॉर्टलिस्टिंग: उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। मेडिकल टेस्ट: इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। मेरिट लिस्ट: सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

सैलरी और सुविधाएं

फाइनल सेलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें इंडियन नेवी के अन्य लाभ और सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं: आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं। “Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें। अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं। आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें। आवेदन फॉर्म जमा करें और इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

Advertisement