नई दिल्ली। सरकारी नौकरी को करने की इच्छा करने वाले युवाओं के लिये सुनहरा मौका मिल रहा है। जी हां सरकारी नौकरी में बंपर भर्ती होने जा रही है सौ दो सौ नहीं पूरे 18 हजार से ज्यादा पदों की संख्या पर इन विभागों ने भर्ती निकाली है। बैंक ऑफ बड़ौदा, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड और दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड समेत कई प्रमुख संस्थानों से आवेदन मांगें गये हैं। योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें :- ISRO को PSLV-C62 मिशन में लगा बड़ा झटका, ऑर्बिट से पहले ही अंतरिक्ष में गायब हो गया 'EOS-N1 अन्वेषा'
इन विभागों में निकली हैं भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 तक हैं। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा, जिसके दौरान उनके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान की स्नातक (Graduation) डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एमपी ट्रांसको
एमपी ट्रांसको में 600 से अधिक पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) ने 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (mptransco.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार, कुल 633 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट और अन्य पद शामिल हैं।
MPESB Teacher
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13,089 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार का PSTET 2020 या 2024 में न्यूनतम अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। चयन परीक्षा 31 अगस्त से दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल
DSSSB में भर्ती
डीएसएसएसबी ने 2025 में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए थे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 7 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस लिये आप भी समय का ध्यान देते हुए इन पदों पर आवेदन कर सकतें हैं। और अपने सरकारी नौकरी के सपने पूरे कर सकतें हैं।