Bumrah Test Ranking : विजाग टेस्ट में अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेलने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 91 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन (R. Ashwin) को नुकसान हुआ है अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया था। बुमराह ने गेंदबाजों की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन की जगह को रिप्लेस किया है। अब अश्विन दो पायदान नीचे यानी तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के चौथे और पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और पूर्व स्पिन गेंदबाज बिशन बेदी ये कारनामा कर चुके हैं।
बुमराह के अलावा दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। मैच की पहली पारी में 209 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 37 पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन अभी भी शीर्ष पर चल रहे हैं।