Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के पांचवे दिन ही धंसी एक्सप्रेव-वे की सड़क, अखिलेश यादव ने घेरा

Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के पांचवे दिन ही धंसी एक्सप्रेव-वे की सड़क, अखिलेश यादव ने घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bundelkhand Expressway: मॉनसून की पहली बारिश में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत सामने आ गई। पांच दिन पहले ही पीएम मोदी ने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। दरअसल, बुधवार को तेज बारिश के बाद जालौन-छिरिया सलेमपुर के पास मिट्टी कटान से एक्सप्रेसवे की एक लेन का एक हिस्सा धंस गया।

पढ़ें :- Breaking News : रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा और अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव

इसके साथ ही पानी के तेज बहाव से एक्स्प्रेसवे कई जगहों धंस गया। इसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि, इसकी जानकारी होने के बाद यूपीडा ने एक्सप्रेसवे सुधार का काम तेज कर दिया है। बता दें कि, सीएम योगी का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसका निर्माण सबसे तेज गति से कराया गया है।

बीती 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन कैथरी टोल प्लाजा के पास आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था। यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर इटावा में दिल्ली हाईवे से जोड़ा गया है। 296 किलोमीटर के लंबे इस एक्सप्रेस वे को महज 28 माह में बनाने का दावा किया है।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
बुलंदेलखंड एक्सप्रेसवे की वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।’

 

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं
Advertisement