Shocking News: आपने किसी न किसी के मुंह से जरुर सुना होगा खास कर घर के बड़े और बुजुर्गो के किस्सों और कहानियों में कि फलाने के घर में खजाना निकला। पुराने समय के लोग अपने घरों की दीवारों और जमीन में खजाना गाड़ कर रखते थे, क्योंकि पुराने जमाने में बैंक वगैरह नहीं होते थे। पर क्या हो अगर सच में किसी के घर में खजाना या नोटों का ढेर निकल आए तो…
पढ़ें :- Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा
ऐसा ही कुछ हुआ स्पेन में। जहां एक व्यक्ति अपने घर की पुरानी दीवार की मरम्मत कर रहा था और उसमें नोटों के बंडल निकल आए, लेकिन उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया।
दरअसल, यह पूरा मामला स्पेन के एक शहर का है। एक पत्रिका में छपे लेख के मुताबिक, यह व्यक्ति अपने पुराने घर की दीवारों की मरम्मत करावा रहा था। तभी अचानक उसे नोटों के बंडल मिलने शुरू हो गए। काफी देर तक दीवार तोड़ी गई और ढेर सारा नोटों का बंडल उसमें से निकाला गया।
करीब पचास लाख रुपए उसमें से निकाले गए थे। अचानक इतने सारे रुपयों को देखकर वह व्यक्ति पागल हो गया, उसे लगा कि वह इतना अमीर हो गया है कि जीवन भर उसे कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उसने जल्दी ही रुपयों को समेट कर रख लिया और अपना काम जल्दी से निपटा कर उनको लेकर बैंक में पहुंचा। जब वह बैंक में पहुंचा तब उसके साथ बड़ा धोखा हो गया।असल में हुआ यह कि जब वह इन नोटों की गड्डियां लेकर पहुंचा तो उसे बताया गया कि जो स्पेनिश करेंसी उसके घर की दीवारों से मिली है, वह अब चलन में नहीं है। उसे काफी पहले ही बैन कर दिया गया था। यह सुन कर उस व्यक्ति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।