Akshay Kumar New Song: हिंदुओ का प्रमुख धार्मिक त्योहार महाशिवरात्रि (Mahashivratri) 26 फरवरी को मनाई जाएगी. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शिव भक्तों के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
अक्षय जल्द ही महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं. एक्टर महाशिवरात्रि से पहले भक्तिमय गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका झलक आज उन्होंने दिखाई है. जिसके देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. चलिए जानते हैं गाने से जुड़ी अन्य जानकारी. दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शिवलिंग को पकड़कर रखा है.
साथ ही वह कई रंगों से रंगे हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसके साथ ही बताया कि उनका नया गाना महाकाल चलो (Mahakal Chalo) रिलीज होने वाला है. पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘ऊं नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल यानी की 18 फरवरी को. महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, ‘महाकाल चलो’ कल रिलीज हो रहा है.’