Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BYD premium electric SUV ATTO 3: इंडिया में शुरू हुई इस प्रीमियम E-SUV की डिलीवरी, इतने मिनट में हो जाती है चार्ज

BYD premium electric SUV ATTO 3: इंडिया में शुरू हुई इस प्रीमियम E-SUV की डिलीवरी, इतने मिनट में हो जाती है चार्ज

By अनूप कुमार 
Updated Date

BYD premium electric SUV ATTO 3 : इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ने के साथ ही चीनी कंपनी ने भारतीय बाजार में दस्तक दी थी।  चीनी कंपनी BYD ने अपनी premium electric SUV ATTO 3 की डिलीवरी शुरू कर दी है।  कंपनी ने जनवरी में इसकी 340 यूनिट्स की कस्टमर्स को डिलीवरी दी गई है। चाइनीज कंपनी BYD का  e6 MPV के बाद यह दूसरा प्रोडक्ट है।  चीनी कंपनी ने  केवल 11 महीनों में 252251 यूनिट्स की बिक्री की है। जनवरी 2023 के आंकड़ाें पर गौर करें तो अट्टो 3 की 23 हजार से ज्यादा यूनिट्स ग्लोबली सेल हुई हैं।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

प्रीमियम है एसयूवी
अट्टो 3 प्रीमियम एसयूवी कैटेगरी में आती है। कंपनी ने इंडिया में अट्टो 3 का फॉरेस्ट ग्रीन लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत की बात की जाए तो ये 32.49 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर अवेलेबल है। अब कंपनी इंडिया में अपना डीलरशिप नेटवर्क एक्सपेंड करने का प्लान कर रही है ओर इसके लिए 53 नए आउटलेट्स खोलने की योजना है।

BYD ने इलेक्ट्रिक SUV में ब्लेड-टाइप बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 60.48 kWh की है। इसकी  रेंज 521 किलोमीटर है। Atto 3 की बैटरी को लगभग 50 मिनटों में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 7.3 सेकेंड में ही 0-100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसमें Advanced Driver Aids System दिया गया है। Atto 3 में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग्स हैं। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ और रोटेट किया जा सकने वाला 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Advertisement