Bypoll Result 2022 Live : बिहार, हरियाणा, यूपी व महाराष्ट्र समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतों की गिनती रविवार को जारी है । बिहार की मोकामा में आरजेडी आगे, गोपालगंज में भाजपा आगे, लखीमपुरखीरी में भाजपा को बढ़त, अंधेरी ईस्ट से उद्धव गुट प्रत्याशी आगे चल रही हैं। हरियाणा की आदमपुर सीट पर भाजपा के भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं। वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर टीआरएस को बढ़त मिली हुई है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
आदमपुर से भव्य चल रहे आगे
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई छठे दौर की मतगणना के बाद अब तक कुल 35,686 मतों से आगे चल रहे हैं।
अंधेरी ईस्ट में जीत के करीब उद्धव गुट
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके ने महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर अब तक करीब 32 हजार मतों के साथ अपनी बढ़त जारी रखी है। हैरानी की बात है कि दूसरे नंबर पर नोटा करीब 6 वोटों से आगे है।
मोकामा सीट से नीलम देवी की जीत
उपचुनाव 2022 में मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने RJD के टिकट पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 20 हजार से ज्यादा मतों से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सोनम देवी को हराया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी। हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है। सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई। मोकामा बाबा परशुराम की धरती है। जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी। विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है।
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के हर राउंड के साथ बढ़ती जा रही बीजेपी बढ़त
यूपी विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर रविवार को जारी मतगणना के बीच चरण दर चरण भारतीय जनता पार्टी अपनी मजबूती बढ़ाती जा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी अब तक किसी भी चरण में भाजपा को पीछे नहीं कर सकी है। गोला उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी की निगाहें नतीजों पर लगी हुई थी।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
तेलंगाना में टीआरएस आगे, मामूली अंतर से भाजपा पिछड़ी
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के कोमतीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी 13 हजार 748 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रत्याशी कुसुकुंतल प्रभाकर रेड्डी 14 हजार 199 मतों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि, कांग्रेस की पलवई श्रावंती तीसरे स्थान पर हैं।