Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. UP ELECTION 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिखाया नया अंदाज, अपने होथों से बना कर लोगों को पिलाई चाय

UP ELECTION 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिखाया नया अंदाज, अपने होथों से बना कर लोगों को पिलाई चाय

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP ELECTION 2022: चुनाव के तारिखों के ऐलान के बाद नेता व मंत्री जमकर चुनाव प्रचार कर रहें है। ऐसे में आप को बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री  (Cabinet Minister) नंद गोपाल गुप्ता इन दिनों अलग अंदाज में चुनाव को प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लोगों से जनसंपर्क के दौरान वह किसी भी दुकान में कभी पकौड़ी व कचौड़ी छानते हुए नजर आ  रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

गौरतलब है कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दिया है। अब चुनाव का प्रचार डिजिटल के माध्यम  (through digital) में किया जाएगा। किसी भी प्रकार की रैलियां, नुक्कड़ नाटक व जन सभाएं नही होगी। जिसके बाद योगी सरकार में Cabinet Minister नंद गोपाल गुप्ता कभी पकौड़ी व कचौड़ी छानते हुए नजर आ रहें हैं।

चुनावी माहौल में लोगों को लुभाने की कवायद के तहत वह शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (Shaheed Chandrashekhar Azad Park)  के पास लगे चाय के ठेले पर पहुंचे। वहां उन्होंने खुद अपने हाथों से चाय बनाई और मौजूद लोगों को पिलाई। उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले वह खुद चाय, समोसा, कचौड़ी का ठेला लगा चुके हैं। आम व्यवासायी का दर्द भली प्रकार से जानते हैं।

Advertisement