Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CAG Report : यूपी के भारी भरकम बजट का नहीं खर्च हो सका एक चौथाई हिस्सा, रिपोर्ट में खुलासा

CAG Report : यूपी के भारी भरकम बजट का नहीं खर्च हो सका एक चौथाई हिस्सा, रिपोर्ट में खुलासा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के भारी भरकम बजट का करीब एक चौथाई हिस्सा बिना खर्च हुए खजाने में ही रह गया। ये स्थिति वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 तक अलग-अलग वर्षों में बढ़ती-घटती रही। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।

पढ़ें :- भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन : अखिलेश यादव

सीएजी (CAG) की वित्त विभाग (Finance Department) से संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक पांच बजट में बिना खर्च हुई राशि बढ़ी है। 2018-19 से 2022-23 तक बजट 4.99 लाख करोड़ से 6.85 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, लेकिन इसी अनुपात में एक बड़ी राशि को विभाग खर्च ही नहीं कर सके।

नियोजन  और क्रियान्वयन के बड़े अंतर को है दर्शाता

सीएजी रिपोर्ट (CAG Report) के मुताबिक 2022-23 में 6.85 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया, लेकिन खर्च हुआ केवल 5.19 लाख करोड़ रुपये। यानी करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये खर्च ही नहीं किया जा सका। सीएजी (CAG) के मुताबिक ये अंतर राज्य सरकार द्वारा नियोजन और क्रियान्वयन के बड़े अंतर को दर्शाता है।

पढ़ें :- Video : कार में ईंधन भराने पहुंचे बीजेपी विधायक से बोला पेट्रोल पंप कर्मचारी, 'मैंने आपको वोट दिया, अब मेरी शादी करवाओ...'
Advertisement