Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ball Hit Camera : बल्लेबाज ने मारा खतरनाक छक्का तो कैमरे पर जाकर लगी गेंद; कैमरामैन हुआ नाराज

Ball Hit Camera : बल्लेबाज ने मारा खतरनाक छक्का तो कैमरे पर जाकर लगी गेंद; कैमरामैन हुआ नाराज

By Abhimanyu 
Updated Date

Ball Hit Camera : न्यूजीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रविवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-इलेवन! कोच ने इन पर जताया भरोसा

दरअसल, मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान डेरिल मिचेल ने 11वें ओवर में अब्बास अफरीदी के ऊपर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला, गेंद जाकर सीधा कैमरा पर लगी, जिससे कैमरामैन नाखुश दिखाई दिया। अब मिचेल के इस छक्के और कैमरामैन की प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद गोली की रफ्तार से कैमरे पर जा लगती है। जिसके बाद कैमरा नाराज नजर आता है।


बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया। न्यूज़ीलैंड ने लगातार 2 टी20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अगर न्यूज़ीलैंड तीसरा मैच जीत जाती है, तो सीरीज़ उनके नाम हो जाएगी।

पढ़ें :- ऋषभ पंत के LSG में जाने पर छलका DC के मालिक का दर्द; कहा- तुम्हें जाते हुए देखकर...
Advertisement