Cannes Film Festival: हीरामंडी में बिब्बोजान के किरदार में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इन दिनों सातवें आसमान पर है। इस खुशी की वहज है उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना। इस बार 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) मनाया जा रहा है जो 14 मई से शुरू हुआ था और 25 मई तक चलेगा।
पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
इस इवेंट के शुरुआती दिनों में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम शामिल है। वहीं बिब्बोजान भी रेड कारपेट में चलने वाली हैं, लेकिन इससे पहले उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) बीते दिनों कान्स के लिए हुई थी। उन्होंने बुधवार को रेड कारपेट पर चलने से पहले भारत पवेलियन के एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में अदिती देसी लुक में नजर आई थी। इस मौके पर वह गोल्डन अनारकली सूट में नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी।
इसके बाद देर शाम अभिनेत्री ने अपनी टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कान्स की सड़कों पर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का ‘गजगामिनी वॉक’ किया। बता दें, हीरामंडी की बिब्बोजान लोरियल पेरिस की एंबेसडर के रूप में इस फिल्म इवेंट में शामिल हुई हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ने 40वें दिन रचा नया कीर्तिमान, हिंदी सिनेमा की बनी सरताज
बता दें, साल 2022 में अदिति ने अपना इस रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। साल 2023 में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था और अब एक बार फिर वह इसमे शामिल होने जा रही हैं। ये तीसरी बार होगा जब अभिनेत्री फैशन के सबसे बड़े शो का हिस्सा बनेंगी।