Car with 60km Mileage: कार खरीदते समय लोग सबसे पहले माइलेज के बारे पता करते हैं। ताकि उन्हें रनिंग कॉस्ट में ज्यादा पैसा न खर्च करना पड़े, क्योंकि हर दिन बढ़ती पेट्रोल डीजल की दामों ने लोगों की जेब पर काफी असर डाला है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल या सीएनजी से चलने वाली कारों में ज्यादा से ज्यादा 30 किलोमीटर के आसपास माइलेज ही मिल पाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जो माइलेज के मामले में कई बाइक्स को पीछे छोड़ देगी। हम बात कर रहे हैं बीएमडबल्यू एक्सएम की।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
बीएमडबल्यू एक्सएम की गिनती महंगी कारों में होती है, लेकिन रनिंग कॉस्ट काफी कम है। ये कार 60 किलोमीटर से भी ज्यादा एक लीटर पेट्रोल में चलती है। 69 लीटर का पेट्रोल टैंक के साथ आने वाली यह कार का फ्यूल टैंक एक बार फुल करवाने पर 4 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा चलाई जा सकती है। इसमें 4.4 लीटर ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा कार में ट्विन मोटर सैटअप के साथ बैटरी पैक मिलता है, जो इसको 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
कार को पेट्रोल न होने पर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा बैटरी पर चला सकते हैं। इसका इनिशियल स्टार्ट बैटरी पर होने के चलते इसका माइलेज ज्यादा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, पार्किंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, क्रैश डिटेक्शन सहित ढेरों सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं।कॉस्मैटिक फीचर्स में 14.9-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोवर्स एंड विल्किन का 1500 वॉट का डायमंड साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिलता है।
प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली बीएमडब्ल्यू की की कीमत भी करोड़ाें में है। एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 2.60 करोड़ रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध है।