up election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। सभी पार्टिया तीसरे चरण के चुनाव की तरफ अपना रुख कर लिया है। वही देवरिया जिले के रूद्रपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद के साथ प्रचार में असलहा लेकर चलने पर एसपी व डीआईजी डॉ. श्रीपति मिश्र ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
बता दें कि समाजवादी पार्टी के के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद देवरिया जिले के रूद्रपुर में चुनाव का प्रचार कर रहें थे। प्रचार के दौरान वे अपने पास असलहा रखे हुए थे। वहां पर मौजूदा परिजनों ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया जिसके बाद वहां के पुलिस ने रविवार को पूर्व मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया और साथ ही धारा 144 का उल्लंघन, आर्म्स एक्ट, चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल के नियमों का उल्लंघन का आरोप भी लगाया।