नई दिल्ली। दिल्ली में महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये समाज का घिनौना चेहरा है। दरअसल, तीन दिन पूर्व एक महिला के साथ बदसलूकी की गई थी। साथ ही महिला के साथ मारपीट कर उसके बाल काटकर सड़कों पर घुमाया गया था। इस दौरान महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
The video of a 20-year-old woman being brutally beaten up exposes a very disturbing face of our society.
The bitter truth is that many Indians don’t consider women to be human.
This shameful fact needs to be acknowledged and called out.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2022
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, ’20 साल की महिला की बुरी तरह पिटाई का वीडियो हमारे समाज का एक घिनौना चेहरा दिखाता है। कड़वा सच ये है कि कई भारतीय महिलाओं को इंसान समझते ही नहीं हैं। ये शर्मनाक है, इसे स्वीकार करने और सामने लाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि, दिल्ली के कस्तूरबा नगर से ये मामला सामने आया था। जहां महिला के साथ दरिंगदी के बाद उसे सड़कों पर घुमाया गया। यही नहीं उसके बाल भी काट दिए गए और उसके मुंह पर कालिख भी पोत दी गई।