कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की हुई निर्मम तरीके से हत्या के मामले में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश के कई हिस्सों में इस घटना को लेकर डॉक्टर सड़कों पर उतरे हैं और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों ने न्याय मांगते हुए मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखी। उन्होंने पुलिस को जांच पूरी करने के लिए कल तक का समय दिया है।
पढ़ें :- दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल की जनता रहे सतर्क, कुछ टीवी चैनल सिर्फ टीआरपी के लिए भड़का रहे हैं लोगों को : ममता बनर्जी
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मामले में पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने पुलिस को इस मामले में अल्टीमेटम देते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, अगर रविवार तक पुलिस मामले को नहीं सुलझा पाती है तो हम केस को सीबीआई को सौंप देंगे।
दूसरी तरफ, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जैसे ही बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और टीएमसी विधायक स्वर्ण कमल साहा मंगलवार को पहुंचे, तो उन्हें छात्रों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) संदीप घोष ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके कुछ ही समय बाद ही उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फिर से नियुक्त कर दिया गया।