नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने चार्जशीर्ट दाखिल की है। सीबीआई की चार्जशीट दाखिल करने के बाद लालू परिवार की मुश्किलें बढ़नी तय हो गयी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में भर्ती अनियमितता मामले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,रखी ये शर्तें
लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र सीबीआई की तरफ से दायर किया जा चुका है। इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी। राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट अब तक दाखिल की गई है।
गौरतलब है कि, यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। इसे लेकर सीबीआई भी जांच कर रही है।