लखनऊ। सीबीआई ने पूर्व आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह के कई ठीकानों पर बड़ी छापेमारी की है। सीबीआई की छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। आरोप है कि सत्येंद्र सिंह ने डीएम कौशांबी, एलडीए वीसी समेत अन्य जगहों पर तैनाती के दौरान अकूत संपत्ति इक्कठा की है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
सूत्रों की माने तो सीबीआई की छापेमारी में 44 अचल संपत्तियों के दस्तावेज, 10 लाख रुपये नगद, कई बैंकों में खातों की पासबुक भी मिले हैं। सूत्रों की माने तो सीबीआई को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नई दिल्ली मेें बैंकों के छह लॉकरों की भी जानकारी हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सत्येंद्र सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सत्येंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2012 से 2014 में कौशांबी का जिलाधिकारी रहने के दौरान खनन के पट्टों के आवंटन में अनियमितता बरती। इस मामले में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिस पर कोर्ट ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिए थे। सीबीआई ने हाईकोर्ट का आदेशों के अनुपालन में सत्येंद्र सिंह का अलावा नौ अनय व को नामजद किया है। सीबीआई ने जो केस दर्ज किया है उसमें अज्ञात लोगों पर भी आरोप हैं।