Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CBSE Result 2022 : एलपीएस के छात्रों ने सीबीएसई के नतीजों में बनाया कीर्तिमान

CBSE Result 2022 : एलपीएस के छात्रों ने सीबीएसई के नतीजों में बनाया कीर्तिमान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में एलपीसी गोमती नगर शाखा के शौर्य कुमार मौर्या ने 96.6 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा की ईशा खण्डेलवाल ने 96.4 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के प्रथम कुमार झा 96 प्रतिशत, आदित्य अग्रवाल 95.8 प्रतिशत, सौम्या 95.8 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा के अक्षत राज ने 95.6 प्रतिशत, अवन्तिका तिवारी ने 95.4 प्रतिशत, आम्रपाली योजना शाखा के कार्तिकेय त्रिपाठी ने 94.8 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के अनुराग एवं अनुष्का पाण्डेय ने 94.8 प्रतिशत, आम्रपाली योजना के विश्वास सिंह ने 94.6 प्रतिशत, अभिनव आनन्द ने 94.4 प्रतिशत तथा वृन्दावन योजना शाखा के हर्ष सिंह ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में एलपीसी आम्रपाली शाखा के शौर्य शुक्ला 98 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा की सान्या चौधरी 97.4 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा की अनुष्का चौरसिया 97.4 प्रतिशत, आकांक्षा यादव, अनन्या वर्मा 97.2 प्रतिशत, शिवम मौर्या 97 प्रतिशत, अनुराग सिंह 96.8 प्रतियात, आम्रपाली शाखा के रवि यादव 96.8 प्रतिशत, गोमती नगर शाखा के शुभम द्विवेदी 96.6 प्रतिशत, वृन्दावन योजना शाखा के सौभाग्य सिंह 96.2 प्रतिशत तथा गोमती नगर शाखा की शिखा सिंह ने 96 प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की।

संस्थापक प्रबन्धक डॉ. एसपी सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर समय चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिये क्योंकि आगे आने वाला समय परीक्षाओं से भरा हुआ है।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज
Advertisement