नई दिल्ली: बॉलीवुड करीना कपूर एक बार फिर मां मन चुकी हैं। आज सुबह 9 बजे बेबी बॉय को जन्म दिया। करीना कपूर मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में बीती रात को भर्ती हुई थीं। करीना के बेटा होने के पुष्टि उनके पिता और दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने भी किया है। उन्होंने कहा कि करीना कपूर के एक बेबी ब्वॉय हुआ है और पूरा कपूर परिवार इससे खुश है। दोबारा पैरेंट्स बनने पर करीना और सैफ को बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। सेलिब्रिटी डिजाईनर मनीष मल्होत्रा ने भी करीना को बधाई दी है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
रणधीर कपूर ने कहा,”जी हां ये सच है कि करीना कपूर ने एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। हम इस खबर से बेहद खुश हैं। हम लोग ब्रीच कैंडी अस्पताल जा रहे हैं, जहां करीना ने दूसरे बेबी को जन्म दिया है। हम लोग रास्ते में हैं।”
रणधीर कपूर के मुताबिक, करीना ने आज सुबह 9 बजे बेबी को जन्म दिया है। बता दें कि दूसरे बेबी की देखभाल के लिए सैफ अली खान ने पैटरनिटी लीव पर हैं। उन्होंने अपने सभी प्रोजेक्ट से ब्रेक ले लिया है।
अपने दूसरे बच्चे के आगमन से पहले, सैफ अली खान और करीना कपूर एक नए घर में चले गए। उनके नए आलीशान घर में टैरेस, एक स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और आउटडूर एरिया के साथ आते हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर खान को अपने दूसरे बच्चे के लिए एक नई नर्सरी भी मिल गई है जबकि तैमूर अली खान को भी नए घर में अपनी जगह मिल गई है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Congratulations to my dearest #KareenaKapoorKhan and fabulous #SaifAliKhan
— Manish Malhotra (@ManishMalhotra) February 21, 2021
बता दें कि करीना को उनके खास दोस्त और फैशन डिजाईनर मनीष मल्होत्रा ने भी ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरी प्यारी करीना कपूर खान को बधाई, शानदार।’