Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को दी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। ​पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भी वहां पर सियासी सरगर्मी बनी हुई है। हाल में ही सीबीआई ने कैबिनेट के मंत्रियों समेत टीमएमसी के चार नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी नारदा स्टिंग केस में की गयी है। वहीं, इस घटना के बाद वहां पर सियासी पारा और बढ़ गया है।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

इतना ही नहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी विरोधियों ने इस केस में शामिल होने के आरोप लगाए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

गृहमंत्रालय ने दोनों ही सांसदों को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षाा करेंगे। आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने टीएमसी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

 

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना
Advertisement