पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम जो देश में एक त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम आज चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी,एसएसबी 66वीं वाहिनी के डिप्टी कमाण्डेंट प्रभाकर चतुर्वेदी एवं थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय शहीद पूरन बहादुर थापा के आवास पर पहुँच कर उनके घर से कलश में मिट्टी डालने का कार्य किया और उनके परिवार के लोगों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा की नौतनवा के लाल शहीद पूरन बहादुर थापा जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का कार्य किया जिसको नौतनवा की जनता कभी भुला नहीं सकती ऐसे वीर सपूत को सादर नमन करतें हैं।
इस अवसर पर सभासद जयप्रकाश मद्धेशिया,राहुल दूबे,एसएसबी इन्स्पेक्टर गुलाब यादव,आरक्षी कुंदन सिंह,उमेश परमार आदि लोग उपस्थित रहें।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट