लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस (Gomtinagar Police )ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (former IPS Amitabh Thakur) को शनिवार सुबह हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर चुनाव सीएम योगी (CM Yogi )के खिलाफ ताल ठोंकने के लिए जनसंपर्क करने के सिलसिले में गोरखपुर (gorakhpur )जा रहे थे। जबकि एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव (ACP Shweta Srivastava) ने कहा कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता और उसके साथी ने अमिताभ ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि वह रेप के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) की मदद कर रहे हैं। श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि रेप पीड़िता और आरोपी बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) भी गोरखपुर के नजदीक के ही रहने वाले हैं। इस वजह से अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को गोरखपुर जाने से रोका गया है। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर Amitabh Thakur ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव upcoming assembly elections में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया (social media) के जरिए शनिवार को चुनावी जनसंपर्क (Electoral public relations) के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) जाने की जानकारी दी थी। शनिवार सुबह अमिताभ ठाकुर अपने घर से निकलकर पास की रेल विहार कॉलोनी में अपने एक मित्र के घर गए थे। तभी वहां पुलिस टीम लेकर पहुंचीं एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव (ACP Shweta Srivastava) ने अमिताभ ठाकुर को वहीं रोक लिया। उनसे कहा कि आप गोरखपुर (Gorakhpur) न जाएं।
रेल विहार कॉलोनी (Rail Vihar Colony) के उक्त मकान के बाहर पुलिस तैनात (police stationed) कर दी गई। जहां से कुछ देर बाद अमिताभ ठाकुर को उनके घर भेज दिया गया। उनके घर के बाहर और आस पास पुलिस तैनात है। एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ACP Shweta Srivastava का कहना है कि अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ गोरखपुर जाने से रोका गया है।